हजारीप्रसाद द्विवेदी के पत्र

प्रथम खंड

संख्या - 131


IV/ A-2128

रवीन्द्रपुरी, वाराणसी
22.9.67

आदरणीय पंडित जी,
प्रणाम!

चार-पाँच दिनों के लिये बनारस आया हूँ। दिनकर जी का एक पत्र आया है जिसमें उन्होंने पूछा है कि गुजरात में कभी गुरुदेव ने हिंदी में भाषण दिया था उसका पूरा विवरण जानना चाहते हैं। क्या आपको इसके बारे में कुछ पता है। मैं समझता हूँ भरतपुर के सम्मेलन में गुरुदेव ने हिंदी में भाषण दिया था। आप उसके बारे में कुछ लिख चुके थे। इस संबंध में आप जानते हों तो लिख दें। मैंने उन्हें आपका हवाला दिया है। दिनकर जी का पता है-

५, सफदरजंग लेन
नई दिल्ली

बहुत दिनों बाद आपकी साहित्य विषयक टिप्पणी "आलोचना" में देखने को मिली। बहुत अच्छी लगी। आप कुछ-कुछ साहित्य पर लिखते रहें। जरुरत है।

आपका
हजारी प्रसाद द्विवेदी

पिछला पत्र   ::  अनुक्रम   ::  अगला पत्र


© इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र १९९३, पहला संस्करण: १९९४

सभी स्वत्व सुरक्षित । इस प्रकाशन का कोई भी अंश प्रकाशक की लिखित अनुमति के बिना पुनर्मुद्रित करना वर्जनीय है ।

प्रकाशक : इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, नई दिल्ली एव राजकमल प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली