हजारीप्रसाद द्विवेदी के पत्र

प्रथम खंड

संख्या - 113


IV/ A-2110

काशी
18.12.54

श्रध्देय पंडित जी,
प्रणाम!

कृपापत्र मिला। स्व.पंडित महावीर प्रसाद द्विवेदी पर एक निबंध डा. उदयभान सिंह जी ने लिखा था। निबंध छप गया है। डा. उदयभान जी दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्यापक हैं। उनहें पत्र लिख रहा हूँ। आशा है वे पुस्तक के साथ आपसे मिलेंगे। वे द्विवेदी जी के संपादन पर भी लिख सकते हैं।

आपका
हजारी प्रसाद

पिछला पत्र   ::  अनुक्रम   ::  अगला पत्र


© इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र १९९३, पहला संस्करण: १९९४

सभी स्वत्व सुरक्षित । इस प्रकाशन का कोई भी अंश प्रकाशक की लिखित अनुमति के बिना पुनर्मुद्रित करना वर्जनीय है ।

प्रकाशक : इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, नई दिल्ली एव राजकमल प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली