हजारीप्रसाद द्विवेदी के पत्र

प्रथम खंड

संख्या - 136


IV/ A-2133

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
डॉ. हजारी प्रसाद द्विवेदी
वाराणसी-५
RECTOR १अगस्त, ६९

आदरणीय पंडित जी,

आपका कृपापत्र मिला है। आशा करता हूँ कि आप पूर्ण स्वस्थ हो गए होंगे। नि:संदेह आप स्वस्थ होकर और अधिक कार्य करेंगे। इस समय तो और कुछ न लिखकर केवल परमात्मा से प्रार्थना करता हूँ कि आप शीघ्र स्वस्थ हो जाँय।

आपके पत्र की पाँच प्रतियाँ टाइप करा के इस पत्र के साथ संलग्न कर रहा हूँ।
आशा है, आप स्वस्थ और प्रसन्न हैं।

आपका
हजारी प्रसाद द्विवेदी

पिछला पत्र   ::  अनुक्रम   ::  अगला पत्र


© इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र १९९३, पहला संस्करण: १९९४

सभी स्वत्व सुरक्षित । इस प्रकाशन का कोई भी अंश प्रकाशक की लिखित अनुमति के बिना पुनर्मुद्रित करना वर्जनीय है ।

प्रकाशक : इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, नई दिल्ली एव राजकमल प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली