राजस्थान |
मेवाड़ : भौगोलिक पृष्ठभूमि मेवाड़ में रेलवे अमितेश कुमार |
मेवाड़ से होकर गुजरने वाले रेलवे मार्गों में अलमेर से खंडवा तक जाने वाले मार्ग पर रुपाहेली से लेकर शंभुपुरा तक के सभी स्टेशन मेवाड़ क्षेत्र में पड़ते है। चित्तौड़गढ़ जंक्शन से उदयपुर तक के बीच ६९ मील लंबा रेलमार्ग उदयपुर राज्य की तरफ से बनाई गई थी, जो उदयपुर- चित्तौड़गढ़ रेलवे के नाम से जानी जाती थी। अब इसी मार्ग को आगे बढ़ाते हुए कोटरा होते हुए डुंगरपुर के तरफ ले जाया गया है। एक अन्य रेलमार्ग बड़ी सादड़ी से शुरु होकर करनोड़, मालवी, राजसमंद, आमेट और देवगढ़ होते हुए मारवाड़ क्षेत्र में प्रवेश कर जाती है। |
|
Copyright IGNCA© 2003