हजारीप्रसाद द्विवेदी के पत्र

प्रथम खंड

संख्या - 109


IV/ A-2106

नागरीप्रचारिणी सभा, काशी
पत्र संख्या: ही 211/61

5.2.1954

श्रध्देय पंडित जी,
प्रणाम!

६ और ७,८ मार्च को चाहे यही साबित हो जाय कि भारतवर्ष की सबसे महत्वपूर्ण संस्था कौंसिल आॅफ स्टेट है और उसके स्दस्यों से अधिक कामकाजी जगत् में नहीं हैं तथापि आपके काशी में आना ही पड़ेगा। उस दिन आपका आना बहुत आवश्यक है। तगादा करने के लिये हम-मैं और पां जी१शीघ्र ही दिल्ली आएँगे।
आशा है प्रसन्न हैं।

आपका

हजारी प्रसाद

१. डा. राजबली पांडे

पिछला पत्र   ::  अनुक्रम   ::  अगला पत्र


© इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र १९९३, पहला संस्करण: १९९४

सभी स्वत्व सुरक्षित । इस प्रकाशन का कोई भी अंश प्रकाशक की लिखित अनुमति के बिना पुनर्मुद्रित करना वर्जनीय है ।

प्रकाशक : इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, नई दिल्ली एव राजकमल प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली