परियोजना का उद्देश्‍य

  • शैल कला स्‍थलों, उनके पर्यावरण और उनके आस-पास रहने वाले समुदायों का प्रलेखन;
  • शैल कला के वर्तमान सिद्धांतों पर और केवल उसी देश-विशेष की सांस्‍कृतिक संपदा के रूप में नहीं अपितु मानवमात्र की सांस्‍कृतिक विरासत के रूप में पुरातन-कला की आंतरिक महत्‍ता पर चर्चा करना;
  • शैल कला गुफाओं एवं शैलाश्रयों के संरक्षण, परिरक्षण एवं प्रबंधन के ठोस मामलों की जांच करना;
  • सामान्‍य संरक्षण जोखिमों और हस्‍तक्षेपी व्‍यवहारों की पहचान करना;
  • शैल कला स्‍थल के प्रबंधन, संरक्षण और कंप्‍यूटरीकृत प्रलेखन की कार्यनीतियां तैयार करना;
  • बच्‍चों को, जन-सामान्‍य को और गंभीर अध्‍येताओं को इस क्षेत्र में ज्ञान-समृद्ध करना।