Conservation Lab
कला-रूपों के संरक्षण में त्रिआयामी कलाकृतियों का संरक्षण शामिल होता है। इसमें कई प्रकार के कला-रूप सम्मिलित हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के जनपद संपदा प्रभाग के पास मुखौटों, चमड़े की कठपुतलियों, टोकरी निर्माण कला आदि सहित 3डी वस्तुओं का अच्छा संग्रह है। संरक्षण प्रभाग इस प्रकार के कला-रूपों की देखभाल कर रहा है।













