वास्‍तुशिल्‍प (वास्तुकला और मूर्तिकला)

लान्स डेन संग्रह
कला-कृतियों के इस संग्रह में भारत और नेपाल से एकत्र की गई धातु और काष्ठ प्रतिमाएँ और मूर्तियाँ शामिल हैं। लांस डेन एक सुविख्यात कला-इतिहासज्ञ और संग्रहकर्ता थे और पिछले पचास सालों में उन्होंने भारतीय, नेपाली और कम्बोडियाई कला और वास्तुकला कृतियों के जो छायाचित्र लिए, उनकी स्लाइड और नेगेटिव भी इस संग्रह में शामिल हैं।

 

बिनय बहल का अजंता के भित्ति-चित्रों का फोटो-प्रलेखन संग्रह
अजंता की गुफ़ाओं, गुफ़ाओं की भीतरी छतों और भित्ति-चित्रों का फोटो-प्रलेखन 1991-92 के दौरान श्री बहल ने बहुत बारीक़ी से किया है। उनके इस प्रयास से हमें उस स्थल की और गुफ़ाओं में सर्वत्र चित्रित सुन्दर भित्ति-चित्रों की व्यापक तस्वीर प्राप्त हो सकी है।

 

शम्भुनाथ मित्र संग्रह
यह संग्रह पश्चिम बंगाल के बीरभूम, बांकुड़ा, बर्दवान, हुगली, हावड़ा, मिदनापुर और मुर्शिदाबाद जिलों के मंदिरों के श्वेत-श्याम नेगेटिवों का है; ये मंदिर टेराकोटा की मूर्तियों से सज्जित हैं। इस संग्रह का महत्व इस बात से और बढ़ जाता है कि इनमें से कुछ मंदिर और मृण्मूर्तियां काल के क्रूर हाथों और मानवीय उपेक्षा का शिकार होकर या तो नष्ट हो गई हैं या क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पश्चिम बंगाल के ही पुरुलिया, उत्तरी बंगाल और 24 परगना जिलों के टेराकोटा मंदिरों के 1151 श्वेत-श्याम नेगेटिव हाल ही में सांस्कृतिक अभिलेखागार में लाए गए हैं।