सुविधाएं

संरक्षण प्रभाग के पास संरक्षण की निम्नलिखित सुविधाएं हैं:-

  1. सूक्ष्मदर्शी

    इस प्रभाग के पास तीन स्टीरियो सूक्ष्मदर्शी हैं। एक स्टीरियो सूक्ष्मदर्शी सचल स्टैंड वाला है और दूसरा पोलराइजर युक्त है। इन सभी में कैमरे लगे हैं और छवि विश्लेषण की सुविधा भी उपलब्ध है। प्रयोगशाला में यूएसबी सूक्ष्मदर्शी (डाइनोलाइट) भी बस्तुओं के अध्ययन के लिए उपलब्ध है।

  2. तुला

    इस उपकरण का उपयोग वैज्ञानिक परीक्षणों में भार तौलने के प्रयोजन के लिए और संरक्षण उपचारों के लिए किया जाता है। यह तुला 0.1 मिली ग्राम तक की माप कर सकती है।

  3. pH मीटर

    इस उपकरण का उपयोग घोल के pH मापने के लिए और परीक्षण करने के लिए किया जाता है। संरक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजी गई पुस्तकों और पाण्डुलिपियों के नमूने जिन मामलों में ले पाना संभव होता है, उनमें pH मीटर का उपयोग pH की जांच करने के लिए किया जाता है।

  4. आद्रीकरण कक्ष

    आद्रीकरण कक्ष का उपयोग संघनन के बगैर कागजी पाण्डुलिपियों के आद्रीकरण के लिए किया जाता है। यह कार्य कक्ष के अंदर पाण्डुलिपियों का प्रवेश कराकर किया जाता हैं जहां वायु को नम रखने वाले एक अल्ट्रासॉनिक उपकरण द्वारा शीत वाष्प उत्पन्न की जाती है।

  5. लो सक्शन मेज

    इस उपकरण में तापन प्रणाली एवं निम्न दाब प्रणाली लगी होती है जिससे समग्र कार्य-सतह पर ताप और चूषण-शक्ति का तुरंत एवं एक समान वितरण होता है। यह उपकरण कैनवास एवं कागज पर अस्तर लगाने, उसे समतल बनाने और कभी-कभी कैनवास एवं कागज पर बने चित्र पर से दाग हटाने के लिए उपयोगी है।

  6. मैग्नेटिक स्टिरर

    संरक्षण प्रभाग के पास चीनी मिट्टी के लेप वाली गर्म प्लेट युक्त मैग्नेटिक स्टिरर है। इसमें अधिकतम तापमान 34000 सेल्सियस, बाह्य PT1000 जांच एवं स्टैंड के साथ गति एवं तापमान दिखाने वाली एक एलसीडी डिस्प्ले लगी है। यह उपकरण घोल बनाने के लिए उपयोगी है।

  7. जिल्दबंदी स्टैंड

    जिल्दबंदी स्टैंड अभिलेखीय जिल्दबंदी के लिए उपयोगी है।

सुविधाएं

संरक्षण प्रभाग के पास संरक्षण की निम्नलिखित सुविधाएं हैं:-

1. सूक्ष्मदर्शी
इस प्रभाग के पास तीन स्टीरियो सूक्ष्मदर्शी हैं। एक स्टीरियो सूक्ष्मदर्शी सचल स्टैंड वाला है और दूसरा पोलराइजर युक्त है। इन सभी में कैमरे लगे हैं और छवि विश्लेषण की सुविधा भी उपलब्ध है। प्रयोगशाला में यूएसबी सूक्ष्मदर्शी (डाइनोलाइट) भी बस्तुओं के अध्ययन के लिए उपलब्ध है।

2. तुला
इस उपकरण का उपयोग वैज्ञानिक परीक्षणों में भार तौलने के प्रयोजन के लिए और संरक्षण उपचारों के लिए किया जाता है। यह तुला 0.1 मिली ग्राम तक की माप कर सकती है।

3. pH मीटर
इस उपकरण का उपयोग घोल के pH मापने के लिए और परीक्षण करने के लिए किया जाता है। संरक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजी गई पुस्तकों और पाण्डुलिपियों के नमूने जिन मामलों में ले पाना संभव होता है, उनमें pH मीटर का उपयोग pH की जांच करने के लिए किया जाता है।

4. आद्रीकरण कक्ष
आद्रीकरण कक्ष का उपयोग संघनन के बगैर कागजी पाण्डुलिपियों के आद्रीकरण के लिए किया जाता है। यह कार्य कक्ष के अंदर पाण्डुलिपियों का प्रवेश कराकर किया जाता हैं जहां वायु को नम रखने वाले एक अल्ट्रासॉनिक उपकरण द्वारा शीत वाष्प उत्पन्न की जाती है।

5. लो सक्शन मेज
इस उपकरण में तापन प्रणाली एवं निम्न दाब प्रणाली लगी होती है जिससे समग्र कार्य-सतह पर ताप और चूषण-शक्ति का तुरंत एवं एक समान वितरण होता है। यह उपकरण कैनवास एवं कागज पर अस्तर लगाने, उसे समतल बनाने और कभी-कभी कैनवास एवं कागज पर बने चित्र पर से दाग हटाने के लिए उपयोगी है।

6. मैग्नेटिक स्टिरर
संरक्षण प्रभाग के पास चीनी मिट्टी के लेप वाली गर्म प्लेट युक्त मैग्नेटिक स्टिरर है। इसमें अधिकतम तापमान 34000 सेल्सियस, बाह्य PT1000 जांच एवं स्टैंड के साथ गति एवं तापमान दिखाने वाली एक एलसीडी डिस्प्ले लगी है। यह उपकरण घोल बनाने के लिए उपयोगी है।

7. जिल्दबंदी स्टैंड
जिल्दबंदी स्टैंड अभिलेखीय जिल्दबंदी के लिए उपयोगी है।