श्रृव्‍य-दृश्‍य शोध प्रलेखन

DSC01250

मीडिया सेंटन को श्रृव्‍य/दृश्‍य शोध प्रलेखन का अधिदेश भी प्राप्‍त हुआ है। इसमें केन्‍द्र के कार्मिक-दल के सदस्‍य कार्यरत हैं जो कि इंदिरा गॉंधी राष्‍ट्रीय कला केन्‍द्र के शोध विषयों पर कार्य करते हैं, पूर्व-अध्‍ययन करते हैं, प्रारंभिक शोध करते हैं और प्रलेखन करते हुए स्‍थली शोध भी करते हैं; साथ ही साथ वे अपनी प्रासंगिक ध्‍वनि-सामग्री के लिए विशेषज्ञों की पहचान करते हैं तथा अंत में प्रलेखन और उसके भी बाद वृत्‍त-चित्र तैयार करते हैं।
इंदिरा गॉंधी राष्‍ट्रीय कला केन्‍द्र, स्‍थल पर प्रलेखन परियोजनाएं शुरू करने के लिए हर प्रकार से सुविधा-संपन्‍न है।
स्‍थली प्रलेखनों के अलावा इंदिरा गॉंधी राष्‍ट्रीय कला केन्‍द्र का मीडिया सेंटर स्‍टूडियो में बहु-कैमरा सैट-अप में प्रलेखन तैयार भी करता है। इस प्रकार के प्रलेखन छोटे-छोटे समूहों के मंचीय प्रदर्शनों, साक्षात्‍कारों तक सीमित होते हैं।

1.2 वर्तमान प्रलेखन: इंदिरा गॉंधी राष्‍ट्रीय कला केन्‍द्र ने रामनगर की रामलीला का बड़े पैमाने पर प्रलेखन किया है।