शोध-आयोजनों के सभी प्रभागों को श्रृव्‍य-दृश्‍य सहायता सुविधाएं

इंदिरा गॉंधी राष्‍ट्रीय कला केन्‍द्र के सभी कार्यक्रमों के लिए श्रृव्‍य/दृश्‍य सुविधा उपलब्‍ध कराने की जिम्‍मेदारी जिसमें प्रलेखन से लेकर डिजिटल वीडियोग्राफी की सुविधा देने और संगोष्‍ठियों, कार्यशालाओं, वार्ताओं आदि के लिए ऑडियो सिस्‍टम शामिल है, भी मीडिया सेंटर सहर्ष निभाता है; इसके अलावा श्रृव्‍य-दृश्‍य प्रदर्श सुविधाएं भी यह सेंटर उपलब्‍ध कराता है। इंदिरा गॉंधी राष्‍ट्रीय कला केन्‍द्र के सभी आयोजनों/गतिविधियों का व्‍यापक प्रलेखन मीडिया सेंटर द्वारा वर्ष भर किया जाता रहता है।

for more details contact:
Dr. Gautam Chatterjee
Controller (Media Centre)
Phone: 2338 8815 (O)