वृत्‍त-चित्र तैयार करने और प्रलेखनों के लिए परवर्ती-निर्माण

श्रृव्‍य/दृश्‍य जरूरतों के सभी पक्षों के प्रलेखन के लिए मीडिया सेंटर के अंदर ही सभी सुविधाएं उपलब्‍ध हैं और सेंटर में अभिलेखी प्रलेखन तैयार करने तथा वृत्‍त–चित्र निर्माण के लिए भी सब प्रकार की सामग्री के परवर्ती-निर्माण का काम यहां किया जाता है। मीडिया सेंटर के पास तीन एडीट सुइट हैं जो डीडी-भारती पहुँच-विस्‍तार के लिए परवर्ती निर्माण के प्रयोजन से और समस्‍त घरेलू प्रलेखनों के संपादन एवं प्रसंस्‍करण के लिए लगातार काम करते हैं; ये कार्य साल भर चलते रहते हैं।