पहुँच-विस्‍तार

मीडिया सेंटर का पहुँच-विस्‍तार कार्यक्रम एक बड़ा प्रयास है। प्रलेखनों के विशाल भंडार में से मीडिया सेंटर लगातार वृत्‍त–चित्रों का संपादन और सृजन करता रहता है। ये प्रलेखन/वृत्‍त-चित्र नियमित रूप से वर्ष 2002 के बाद से डीडी-भारती पर प्रसारित किए जा रहे हैं। प्रमुख वृत्‍त-चित्रों को डीवीडी के रूप में प्रकाशित करके विश्‍व-व्‍यापी शोध प्रसार के लिए उपलब्‍ध कराया जाता है। लगभग 110 डीवीडी प्रकाशित की जा चुकी हैं और 25 अन्‍य बस तैयार होने ही वाली हैं।
इंदिरा गॉंधी राष्‍ट्रीय कला केन्‍द्र के मीडिया सेंटर के प्रेक्षागृह में फिल्‍मों/वृत्‍त-चित्रों का प्रदर्शन नियमित रूप से महीने में दो बार किया जाता है। इसके अलावा, संस्‍था स्‍तर पर सहयोग के माध्‍यम से इंदिरा गॉंधी राष्‍ट्रीय कला केन्‍द्र स्‍कूलों और कॉलिजों के विद्यार्थियों हेतु आयोजित फिल्‍म समारोहों में सहयोगी मार्गदर्शक की भूमिका भी निभाता है।
शोधार्थियों के लिए मीडिया सेंटर अपने संपादित वृत्‍त-चित्र और शोध प्रलेखन, मीडिया सेंटर आगार में संस्‍थापित श्रवण एवं प्रेक्षण काउंटरों में से दो काउंटरों के माध्‍यम से सुलभ कराता है।