शैल कला परियोजना की कार्यसूची

  • मूलपाठीय, प्रासंगिक वीडियो और फोटो प्रलेखन करना;
  • पुरातात्‍विक अनुसंधान के लिए भीतरी इलाकों में बसे लोगों के साथ संपर्क-संचार करना और संगत लोककथाओं एवं प्राकृतिक व मानवनिर्मित विशिष्‍टियों के प्रलेखन के आधार पर एक जैव-सांस्‍कृतिक मानचित्र, एक मानसिक एवं पारिस्‍थितकी एटलस तैयार करना;
  • शैल कला स्‍थलों की सूची बनाना;
  • संरचनागत, पारिस्‍थितकी संबंधी और वरीयतन स्‍थानीय सामग्री एवं तकनीकों का प्रयोग करते हुए, विरले मामलों में, सीधे संरक्षण के सुझाव देना;
  • वीडियो, फोटो और इलेक्‍ट्रॉनिक डेटा का डिजिटल अभिलेखागार विकसित करना;
  • स्‍थल पर किए गए वीडियो प्रलेखनों के आधार पर वृत्‍त-चित्र तैयार करना;
  • प्रदर्शनियों (स्‍थायी, सचल, अस्‍थायी) का आयोजन करना;
  • प्रिन्‍ट और इलेक्‍ट्रॉनिक-दोनों माध्‍यमों में प्रकाशन निकालना;
  • शैल कला स्‍थलों के लिए संरक्षण मेनुअल तैयार करना।