Adi Drishya Department
शैल संगोष्ठी/सम्मेलन/कार्यशालाएं
इंदिरा गॉंधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के विस्तार कार्यक्रम के हिस्से के रूप में और शोधार्थियों को इस उभरते हुए विषय पर काम करने हेतु प्रोत्साहित करने के साथ-साथ वैश्विक परिदृय में शैल कला शोध की स्थिति के बारे में उन्हें सूचित रखने की दृष्टि से अनेक कार्यशालाएं/संगोष्ठियां/सम्मेलन(राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय) आयोजित किए जाते हैं। इस नए विषय को बहुत गंभीरता से लेने क्योंकि यह विषय मानव की आदि-दृष्टि से सीधे तौर पर जुड़ा है और संभवत: मानव-मात्र का पहला रचनात्मक कार्य है, के लिए भारतीय शोधार्थियों को प्रेरित करने के विचार से भी ये कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।