शैल कला संदर्भिका

इंदिरा गॉंधी राष्‍ट्रीय कला केन्‍द्र ने शैल कला के बारे में एक व्‍यापक, अन्‍तर-सांस्‍कृतिक, संदर्भिका डेटाबेस तैयार किया है। इसमें शैल कला और इससे जुड़े विषयों की वैश्‍विक संदर्भिका शामिल है। इसका संकलन महाद्वीप-वार किया गया है जिसमें सबसे पहले अफ्रीका, फिर एशिया, ऑस्‍ट्रेलिया, यूरोप और इसके बाद उत्‍तरी एवं दक्षिणी अमेरिका आते हैं।

यह संदर्भिका समय-समय पर अद्यतन की जाती है।

rock_anirockart_main