जागरूकता और क्षमता निर्माण

शैल कला के वैश्‍विक परिदृश्‍य और विश्‍व के भिन्‍न-भिन्‍न शैल कला बहुल देशों में शैल कला शोध की समग्र स्‍थिति की जानकारी देने के लिए शैल कला यूनिट एक विशेष व्‍याख्‍यान माला का आयोजन कर रही है। ये व्‍याख्‍यान, शैल कला के क्षेत्र में कार्यरत और अंतरराष्‍ट्रीय तौर पर प्रतिष्‍ठित विद्वानों द्वारा दिए जाएंगे। इन व्‍याख्‍यानों में उन विषयों/प्रकरणों पर विस्‍तार से चर्चा की जाएगी जो आज के समय में महत्‍वपूर्ण हो रहे हैं। जहां एक ओर इन व्‍याख्‍यानों में मानवमात्र के ‘आदि-दृश्‍य’ को वैश्‍विक एवं अन्‍योन्‍य सांस्‍कृतिक संदर्भों में समेटने की दृष्‍टि से संकल्‍पनात्‍मक शैक्षिक कार्यक्रमों के भावी विकास को ध्‍यान में रखा जाएगा, वहीं इन सार्वजनिक व्‍याख्‍यानों का उद्देश्‍य शैल कला के बारे में जागरूकता बढ़ाकर वैश्‍विक स्‍तर पर इसके शोध को बढ़ावा देने का है।