Date: 19/03/2023
Time: All Day
Venue: सभागार, इ०गाँ०रा०क०केन्द्र, क्षेत्रीय केन्द्र, वाराणसी
इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के क्षेत्रीय केन्द्र, वाराणसी द्वारा आयोजित स्थापना दिवस समारोह में आपकी गरिमामयी उपस्थिति सादर प्रार्थित है।
स्थान : श्री काशी विश्वनाथ धाम (शङ्कराचार्य जी के विग्रह के समीप)
विश्वशान्ति तथा अभ्युदय के लिये सभी वेदों की उपलब्ध शाखाओं की पाठपरम्परा का वटुकों द्वारा सस्वर स्वस्तिवाचन तथा डमरूवादन एवं शङ्खवादनशाङ्करवीणा वादन (प्रात:काल 7:30 से 8:20 बजे) : आचार्या कमला शङ्कर एवं सहयोगी कलाकार
संगोष्ठी : शास्त्रपरम्परा तथा कलाओं का अन्त:सम्बन्ध (अपराह्ण 2:00 से 5:00 बजे)
स्थान : सभागार, इ०गाँ०रा०क०केन्द्र, क्षेत्रीय केन्द्र, वाराणसी
आगमशास्त्रों से अनुस्यूत संगीतशास्त्र की परम्परा :
प्रोफेसर कृष्णकान्त शर्मा, पूर्व संकाय प्रमुख संस्कृतविद्या-धर्म-विज्ञान संकाय, का०हि०वि०वि०, वाराणसी
आगमशास्त्रों में प्रतिपादित मूर्तिविज्ञान एवं विग्रह प्रतिष्ठा की परिकल्पना :
प्रोफेसर श्रीकिशोर मिश्र, पूर्व विभागाध्यक्ष, संस्कृत विभाग, कला संकाय, का०हि०वि०वि०, वाराणसी
विद्वत्सम्मान तथा परिसर में दीप प्रज्ज्वलन (अपराह्ण 5:00 से 6:00 बजे)
सांस्कृतिक कार्यक्रम : संगीत संध्या (सायं 6:00 से 8:00 बजे)
भजन गायन : डॉ० विजय कपूर एवं सहयोगी कलाकार
बाँसुरी वादन : डॉ० हरि प्रसाद पौड्याल एवं सहयोगी कलाकार