Sanskriti Samvaad Shrinkhla – 18

Date: 20/10/2024
Time: 11:00 पूर्वाह्न - 6:00 अपराह्न
Venue: Samavet Auditorium, New Delhi Delhi


इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र, संस्कृति संवाद श्रृंखला का 18 वां आयोजन दिल्ली में करने जा रहा है। यह आयोजन पद्मश्री से अलंकृत प्रसिद्ध रंग व संस्कृतिकर्मी दया प्रकाश सिन्हा के निमित्त होगा। इस अवसर पर विभिन्न विद्वान साहित्य एवं रंगमंच में दया प्रकाश सिन्हा के अवदान पर विचार रखेंगे तथा उन पर केन्द्रित पुस्तक का लोकार्पण भी किया जायेगा।