Image from Agnicayana Project

पूर्वोत्तर की कला और शिल्प – राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान के साथ सहयोग से

संबंध में
परिचय
तथ्य फाइलें
बांस और बेंत
विविध कला और शिल्प
वस्त्र
यह विषय सामग्री इ.गाँ.रा.क.के. और राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान (एनएमआई) के बीच एक सहयोगी परियोजना के अंतर्गत तैयार की गई है। इस परियोजना के लिए विषय सामग्री के संकलन में एनएमआई के निम्नलिखित छात्रों ने कार्य किया है।

  • पल्लवी हजारिका  (बांस और बेंत)
  • अनजा जोशी     (विविध कला और शिल्प)
  • पूजा कौशिक     (वस्त्र)

इस परियोजना को पूरा करने में निम्नलिखित व्यक्तियों द्वारा प्रदान की गई सहायता के लिए उनका धन्यवाद किया जाता है:

  • डॉ. ए. के. दास, विभागाध्यक्ष, संग्रहालय विज्ञान, राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान
  • श्रीमती प्रतिभा पारासर, पुस्तकालयाध्यक्ष, राष्ट्रीय संग्रहालय
  • श्रीमती शिखा रे, राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान
  • श्री मल्होत्रा, संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली
  • श्री प्रीत पाल सिंह, संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली
  • डॉ. बैद्यनाथ सरस्वती, इ.गाँ.रा.क.के.
  • सुश्री नीता माथुर, इ.गाँ.रा.क.के.
  • डॉ. रमाकांत पंत, इ.गाँ.रा.क.के.
  • सुश्री हिमानी पांडे, इ.गाँ.रा.क.के.
  • सुश्री मेखला मानी, इ.गाँ.रा.क.के.
  • श्री बांगरू, इ.गाँ.रा.क.के.
  • जनगणना कार्य विभाग, असम
  • श्री प्रदीप हजारिका, आई.ए.एस., जनगणना कार्य निदेशक, असम
  • श्रीमती रूपाली हजारिका बरुआ, व्याख्याता, लखीमपुर डाइट, असम
  • नागालैंड हाउस, नई दिल्ली

निम्नलिखित संगठनों के प्रकाशित साहित्य से इस परियोजना के लिए मूल्यवान स्रोत आंकड़े प्राप्त हुए:

  • पर्यटन निदेशालय, असम सरकार
  • पर्यटन निदेशालय , मणिपुर सरकार
  • पर्यटन निदेशालय, नागालैंड सरकार
  • सूचना, सांस्कृतिक कार्य एवं पर्यटन विभाग, त्रिपुरा सरकार
  • पर्यटन निदेशालय, मेघालय सरकार
  • पर्यटन निदेशालय, अरुणाचल प्रदेश सरकार
  • पर्यटन निदेशालय, मिजोरम सरकार
  • सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय, मिजोरम
  • जिला पर्यटन संवर्द्धन समिति, तवांग, अरुणाचल प्रदेश

डिजिटल चित्र देखें