स्मारकीय व्याख्यान

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र ने 1992 में प्रसिद्ध विद्वानों के सम्मान में स्मारकीय व्याख्यान की श्रृंखला की शुरुआत की जिसने अध्ययन के विभिन्न क्षेत्रों में विलक्षण सेवा और लीक से हटकर योगदान दिया और जिसका शैक्षिक दृष्टिकोण और निर्देश केंद्र के वैचारिक आधार के लिए प्रत्यक्ष संबंद्ध हैं। इन व्याख्यानों में, प्रख्यात विद्वानों को विभिन्न विषयों पर बोलने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

 
 

Other’s Memorial Lectures

Date/Time Event
21/09/2024
3:00 अपराह्न
स्मृति-व्याख्यान : सनातनकवि आचार्य रेवाप्रसाद द्विवेदी का स्वातन्त्र्य दर्शन

इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, क्षेत्रीय केन्द्र, वाराणसी, द्वारा स्मृति-व्याख्यान-माला के अन्तर्गत भारतीय विद्या के विश्वविश्रुत मनीषी, विद्वत् शिरोमणि महामहोपाध्याय आचार्य रेवाप्रसाद द्विवेदी जी की स्मृति में उनके जन्मदिवस के शुभावसर पर आयोजित स्मृति-व्याख्यान में आप सादर आमन्त्रित हैं।

मुख्यवक्ता – प्रोफेसर रमाकान्त पाण्डेय, निदेशक, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल परिसर, बागसेवनिया, भोपाल

अध्यक्ष – प्रोफेसर विन्ध्येश्वरीप्रसाद मिश्र, पूर्व संकायप्रमुख, संस्कृतविद्याधर्मविज्ञान संकाय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी


Venue:  सभागार, इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, पार्श्वनाथ विद्यापीठ परिसर, वाराणसी