इंदिरा गॉंधी राष्‍ट्रीय कला केन्‍द्र की संस्‍थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर श्रृव्‍य-दृश्‍य प्रदर्शनी

इंदिरा गॉंधी राष्‍ट्रीय कला केन्‍द्र की रजत जयन्‍ती के अवसर पर मीडिया सेंटर ने उन सभी श्रृव्‍य/दृश्‍य उपकरणों के बारे में एक प्रस्‍तुतीकरण दिया जिनका प्रयोग वह करता आ रहा है; इसके अलावा पिछले 25 वर्षों में जो बहु-विषयी प्रलेखन उसने किए हैं, उनके बारे में भी प्रस्‍तुतिकरण मीडिया सेंटर ने किया। पिछले तीन दशकों में श्रृव्‍य–दृश्‍य उपकरणों की दुनियां में क्रान्‍तिकारी परिवर्तन देखने को मिले हैं और भिन्‍न-भिन्‍न चरणों में इसके विविध रूपों का अपना अलग प्रभाव रहा है। इंदिरा गॉंधी राष्‍ट्रीय कला केन्‍द्र इस श्रृव्‍य–दृश्‍य क्रान्‍ति का साक्षी रहा है। इस प्रदर्शनी में अतीत के उन पड़ावों की झांकी देखने को मिली कि किस प्रकार से इन उपकरणों का विकास पिछले 25 वर्ष में हुआ है और अब डिजिटल क्षेत्र में किस प्रकार से दुनियां आगे बढ़ रही है।