जनपद संपदा

जनपद संपदा के कार्यक्रम और कार्यकलाप जनजातीय, ग्रामीण और अन्‍य लघु पैमानों की सोसाइटिज की समृद्ध और रंग-बिरंगी विरासत के चारों ओर केंद्रित है। हालांकि यहां मौखिक परंपराओं पर बल दिया जाता है, फिर भी साहित्यिक परंपराओं, सिद्धांत तथा अभ्‍यास पाठ्य और मौखिक, शाब्दिक, दृश्‍य और गतिज के बीच अंतर-संबंध की उपेक्षा नहीं की जाती है और उन्‍हें समग्र संकेत विज्ञानी के ढांचे में देखा जाता है। यह प्रभाग निम्‍नलिखित कार्यक्रमों के तहत अपने कार्यकलापों का संचालन करता है: