मध्य प्रदेश के भील कलाकार
सुभाष भील – मध्य प्रदेश के भील कलाकार
सुभाष भील, गंगू बाई के पुत्र विगत 4 वर्षों से चित्रकारी करते आ रहे हैं। उन्हें चित्रकारी करने की प्रेरणा अपनी माता से मिली। वे भोपाल में दिहाड़ी पर कार्य करते हैं। जब सुभाष पिता बने तो उन्होंने पशु और पक्षियों के उनके बच्चों के साथ चित्र बनाए। जब वे झबुआ जाते हैं तो वे गट्लास, गड बप्सी तथा गल बप्सी के चित्र बनाते हैं। कभी-कभी वे गड बप्सी अथवा गल बप्सी के केवल लकड़ी के ढांचों के चित्र बनाते हैं जैसा वह लोगों के आगमन से पूर्व हुआ करते थे। सुभाष भील के भाई, दिनेश तथा राकेश ने भी चित्रकारी शुरू की है और वह पशु एवं पक्षियों पर कूची चलाना पसंद करते हैं।