मध्य प्रदेश के भील कलाकार
प्रेमी पार्गी – राजस्थान की भील कलाकार
धूले पार्गी की पत्नी प्रेमी पार्गी ने अपने विवाह के बाद चित्रकारी शुरू की। उनकी पसंदीदा विषय-वस्तु, पालतू तथा जंगली दोनों पशु हैं। उन्होंने गड़ेरियों का उनकी भेड़ों के साथ तथा गायों को चराते हुए चरवाहों का विभिन्न मनोदशाओं में चित्रण किया है। गड़ेरिये सो रहे होते हैं जबकि भेड़ें घर जाने के लिए तैयार हैं। चरवाहा गायों को चरने के लिए जाने के लिए विवश करते हैं। प्रेमी पार्गी अधिकांशत: कागज पर चित्र बनाती हैं और अपनी शैलीपरक कृति के माध्यम से अपने विषयों की भावनाओं को बहुत अच्छे से कैद करती हैं।