मानसिंह व्‍याम – मध्य प्रदेश के गोंड कलाकार

 

वीडियो क्लिप | पेंटिंग्स देखें

मानसिंह व्‍याम जो कक्षा XII में हैं, कागज पर पक्षियों और वनों के स्‍याह चित्र बनाते हैं। जब वह छोटे थे तो उनके माता-पिता दुर्गा बाई और सुभाष व्‍याम प्राय: उन्‍हें सोनपुरी गांव घुमाने ले जाते थे जहां उनका अधिकतर समय पक्षियों को उनके प्राकृतिक स्थानों में देखते हुए बीतता था। उनका मानना है कि पक्षी गांव में काफी खुश रहते हैं। मानसिंह ने छह वर्ष की आयु से ही अपने स्‍कूल में हर रचनात्‍मक प्रतियोगिता जीती है।

उनके मित्र यह कहते हुए उन पर हंसते थे कि वह लड़कियों के लिए अभिप्रेत प्रतियोगिताओं जैसे कि रंगोली (फर्श पर चित्रण) में भाग ले रहे हैं, जिस पर मानसिंह का हमेशा उत्‍तर होता था कि रचनात्‍मकता के क्षेत्र में कोई भेदभाव नहीं होता है।

मानसिंह अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद इंजीनियर और पेंटर बनना चाहते हैं।