मन्ना सिंह श्याम – मध्य प्रदेश के गोंड कलाकार

वीडियो क्लिप | पेंटिंग्स देखें

मन्‍ना सिंह श्‍याम का मुख्य विषय मोर है। जब वह बच्चे थे और जब वह अपने जानवरों के साथ जंगल जाते थे तो वह मोरों और मोरनियों को देखकर मंत्रमुग्‍ध हो जाते थे क्‍योंकि वे जंगल में घूमते-फिरते रहते थे। वह उन्‍हें चुपके से देखते थे और उनके पंखों को उठाते थे जिन्‍हें मोर घास पर छोड़ जाते थे।

मन्‍ना सिंह आईजीआरएमएस, भोपाल के म्‍युजियम ऑफ मैनकाइंड में दिहाड़ी मजदूर के रूप में कार्य करते हैं और अपने आसपास की कला‍कृति का लुत्‍फ उठाते हैं और उनसे प्रेरणा लेते हैं।

मन्‍ना सिंह की पुत्री अनिता ने भी कागज पर चित्र बनाना शुरू कर दिया है। उनकी मुख्‍य विषय-वस्‍तु वृक्ष है जिसे वह स्‍याही से बनाना पसंद करती हैं। वह ग्रैजुएशन करने और फिर उसके बाद कोई नौकरी करने के लिए उत्‍सुक हैं जिससे उन्‍हें कैनवास, रंग तथा पेंट खरीदने तथा वृक्ष की तरह विशाल कैनवासों पर चित्र बनाने में मदद मिलेगी।