भज्‍जू श्‍याम – मध्य प्रदेश के गोंड कलाकार


पेंटिंग्स देखें

वीडियो क्लिप – उत्पत्ति मिथक | लंदन जंगल बुक | नाइट लाइफ ऑफ ट्रीज 

तारा पब्लिशिंग द्वारा प्रकाशित भज्‍जू श्‍याम की लंदन जंगल बुक ने उन्‍हें कई देशों में मशहूर कर दिया है। उनकी पुस्‍तक लंदन के सांस्‍कृतिक अनुभव के प्रति उनकी प्रतिक्रियाओं व अनुक्रियाओं को प्रतिबिंबित करती है जिसकी उन्‍होंने गोंडी शैली में व्‍याख्‍या की है। भज्‍जू श्‍याम ने तारा पब्लिशिंग के द नाइट लाइफ ऑफ ट्रीज में दुर्गाबाई और राम सिंह उरवेली के साथ मिलकर काम किया जिसे बोलोनारागज्‍जी पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ।

भज्‍जू श्‍याम ने अपने विषय प्रकृति, गोंड के देवकुल, लोककथाओं तथा समुदाय के उत्‍पत्ति संबंधी मिथकों से लिए हैं। उन्‍होंने कृष्‍ण-राधा की विषयवस्‍तु का इस्‍तेमाल किया है जिसमें प्रभु की बंसी की आवाज पर गायों को खींचे चले आते हुए दर्शाया गया है। भज्‍जू श्‍याम याद करते हैं कि उनके मार्गदर्शक जंगढ सिंह श्‍याम भी एक बंसी वादक थे। भज्‍जू श्‍याम की पत्‍नी दीपा श्‍याम ने भी हाल ही में चित्रकारी शुरू की है। उनकी मुख्‍य विषय-वस्‍तु कौआ है जिसे गोंडी के उत्‍पत्ति संबंधी मिथक में बड़ादेव द्वारा उस मिट्टी को लाने के लिए भेजा गया था जिससे उन्‍होंने धरती का सृजन किया।