ज्‍योति बाई उइकी – मध्य प्रदेश के गोंड कलाकार

ज्‍योति बाई उईकी जिन्‍होंने अपने पति बीरबल सिंह उईकी से चित्रकारी की कला सीखी है, अधिकांशत गोंड लोगों के जीवन का चित्रण करती हैं जैसे कि वे बैलगाड़ी में सफर करते हैं, अपने देवकुल की उपासना करते हैं। एक अन्‍य विषय-वस्‍तु जिस पर वह प्राय: चित्र बनाती हैं, वन और जानवर हैं।