रोशनी व्‍याम – मध्य प्रदेश की गोंड कलाकार

वीडियो क्लिप | पेंटिंग्स देखें

रोशनी जब पांच वर्ष की थी जब उन्‍होंने देहरादून में आयोजित पेंटिंग कार्यशाला में अपनी माता दुर्गाबाई के पास बैठकर कागज पर अपनी प्रथम कृतियों की पेंटिंग की। वह अब कक्षा X में हैं । उनके प्रथम विषय मुर्गे थे। जब कभी वह गांव जाती थीं तो वह मुर्गों को विभिन्‍न अवस्‍थाओं में देखा करती थीं।

बिल्‍ली एक और ऐसा विषय है जिसका उपयोग वह अपनी पेंटिंग में करती हैं। जब वह पायलट बनना चाहती थीं, तब वह महिलाओं द्वारा उड़ाए जा रहे वायुयान की पेंटिंग बनाया करती थीं। रोशनी व्‍यास कविताएं भी लिखती हैं और अपनी स्‍कूली शिक्षा पूरी करने के बाद वह ललित कला अपनाना चाहती हैं।